इस पोस्ट मै आप हरी बोल हरी बोल विष्णु भगवान के भजन के बारे मै जानेंगे – भगवान विष्णु त्रिदेवों मै से एक है । विष्णु जी इस दुनिया के पालनहार है । पृथ्वी पर जब-जब पाप बढ़ा तब-तब भगवान विष्णु ने अवतार लिया , श्री राम , श्री कृषण , कच्छप ,भगवान परशुराम , नृसिंह भगवान आदि भगवान विष्णु जी के कई अवतारों मै से एक है । तो चलिए आप ओर हम सभी मिलके भगवान विष्णु के इस भजन को गाते है …..
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल
एक प्रभु के अनेक नाम,
प्रेम से बोलो राधेश्याम,
एक प्रभु के अनेक नाम,
प्रेम से बोलो राधेश्याम,
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल…..

हरी नाम में सब भूल जाओ,
निसदिन पल क्षण हरी गुण गाओ,
हरी नाम में सब भूल जाओ,
निसदिन पल क्षण हरी गुण गाओ,
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल…..
हरी सुमिरन में ध्यान लगाओ,
हरी चरणों में शीश झुकाओ,
हरी सुमिरन में ध्यान लगाओ,
हरी चरणों में शीश झुकाओ,
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
हरी बोल हरी बोल हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल,
साँझ सवेरे हरी हरी बोल…
इसे भी पढ़े – हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ भजन | Bholenath Baba Bhajan | Hai Sambhu Baba Mere Bholenath Bhajan Lyrics