इस पोस्ट मै हम मेहंदीपुर बालाजी के लोक प्रिय भजन के बारे मै जानेंगे – ये भजन भगवान बालाजी के बारे मै है जो की उनके भक्तों ने लिखा है , मंगलवार को इस भजन को गाने से बालाजी खूब खुश होते है ।
मेहंदीपुर बालाजी लोकप्रिय भजन
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है
जब जब भी भीड़ पड़ी तुमको ही पुकारा है
मेहंदीपुर के बाला जी ||
मतलब की दुनिया में अपना भी पराया है
सुख दुःख में तुमने ही सदा साथ निभाया है
सारा जग झूठा है
सच्चा तेरा ये द्वारा है
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है

तेरा जो साथ मिला हम है किस्मत वाले
जीवन की राहो के सब कांटे मिटा डाले
तू ही मेरी मंजिल है
और तू ही किनारा है
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है ||
टूटे न बंधन ये बस इतनी किरपा करना
छूटा जो दामन तेरा मर जायेगे हम वरना
तेरी दया से ही चले मेरा गुजरा है
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है
नरसी तेरे दर को अब छोड़ किधर जाए
फेरु जिहदार नज़ारे मुझे तू ही नजर आये
दुनिया के नजरो में दिखे तेरा नजारा है
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा है ||
इसे भी पढ़े – लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की भजन लिरिक्स – Lagi Re Lagan Wo Maa Aik Tere Naam Ki Bhajan Lyrics