तेरी जय हो गणेश | तेरी जय हो गणेश लीरिक्स | Teri Jai Ho Ganesh Lyrics …….

इस पोस्ट मै हम भगवान गणेश जी के भजन तेरी जय हो गणेश के बारे मै जानेंगे – भगवान गणेश माता पार्वती ओर भगवान शिव के पुत्र है । किसी भी शुभ काम को करने से पहले भगवान गणेश जी की आरती की जाती है । भगवान गणेश की दो पत्नी है , एक का नाम रिद्धि ओर दूसरी का नाम सिद्धि है । गणेश जी को रिद्धि से क्षेम और सिद्धि से लाभ नाम के दो पुत्र है ।

श्री गणेश भजन

तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश ।
तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश ।।

प्रथमे गौरा जी को वंदना,
द्वितीये आदि गणेश ।
त्रितिये सुमिरु शारदा,
मेरे कारज करो हमेश ।।

तेरी जय हो गणेश भजन

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।

किस जननी ने तुझे जनम दियो है,
किस जननी ने तुझे जनम दियो है ।
किसने दियो उपदेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।

माता गौरा ने तेनु जनम दियो है,
माता गौरा ने तेनु जनम दियो है ।
शिव ने दियो उपदेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।

कारज पूरण कदहि होवे,
कारज पूरण कदहि होवे ।
गणपति पूजो जी हमेश ।।

तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ।।

इसे भी पढ़ेपुजारी खोल जरा पट द्वार लिरिक्स | Poojari Khol Jara Pat Dwar Lyrics


Leave a Comment