आखिर क्या था रामायण में वानर सेना में वीरों के जन्म का कारण..

By: aman

जब माता पार्वती ने देवताओं को संतान न होने का श्राप दिया, तो ब्रह्मा ने उनके श्राप को एक नए उद्देश्य में बदल दिया

ब्रह्मा ने देवताओं से कहा कि जब त्रेता युग में भगवान विष्णु श्री राम के रूप में अवतार लेंगे

तो रावण को मारने में मदद करने के लिए सभी देवता वानर और रिक्ष के रूप में पृथ्वी पर जन्म लेंगे

पृथ्वी पर वानरों का रूप धारण करने वाले सभी देवताओं में से सुग्रीव, बाली, हनुमान, जाम्बवन्त, नल और नील जैसे कुछ वीर वानर उत्पन्न होंगे

जो श्री राम को रावण को हराने में मदद करेंगेसुग्रीव का जन्म सूर्य देव के पुत्र के रूप में हुआ था

हनुमान का जन्म पवन देवता पवन के पुत्र के रूप में हुआ था बाली का जन्म आकाश के देवता इंद्र के पुत्र के रूप में हुआ

नल और नील शिल्पकार विश्वकर्मा के पुत्र के रूप में पैदा हुए थे बाली को छोड़कर सभी श्री राम के साथ सेना में शामिल हो गए

और उन्हीं के सहयोग से रावण का वध संभव हुआ