ब्रम्हा द्वारा बनाए गए आखिर किस प्राणी से सारे देवता चिंतित थे...

BY: AMAN

यह सब तब शुरू हुआ जब भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड का निर्माण किया और कुछ जीव बनाने के लिए प्रयोग कर रहे थे

उन्होंने सोचा कि इसके लिए एक “आदमी” सबसे अच्छा विकल्प होगा और इसलिए उसने एक आदमी बनाया

लेकिन यह कोई साधारण आदमी नहीं था, वह बहुत बड़ा था और उसमें विकसित होने की अपार शक्तियाँ थीं

अपनी रचना के तुरंत बाद मनुष्य बढ़ने लगा समय के साथ साथ वह और विशाल होता गया और उसके शरीर के आकार के साथ ही उसकी भूख बी बड़ती रही

उसने अपने रास्ते में आने वाली हर चीज और हर चीज को खाना शुरू कर दिया।

कुछ ही समय में वह इतना बड़ा हो गया कि उसकी छाया ने पृथ्वी पर स्थायी ग्रहण लगा दिया

वे तुरंत भगवान ब्रह्मा के पास पहुंचे और उनसे उस आदमी को अराजकता फैलाने से रोकने का अनुरोध किया।