आखिर क्यों भगवान शिव ब्रम्हा के रचे सृष्टि का संहार कर देते...

by: AMAN

ब्रह्मांड कैसे बनता और नष्ट होता है, इसकी कहानी के कई संस्करण हैं

कुछ कथाओं  के अनुसार, भगवान ब्रह्मा ने कई बार ब्रह्मांड का निर्माण किया

लेकिन अंततः भगवान शिव इसे बार-बार नष्ट कर देते हैं

भगवान ब्रम्हा ने पाया की भगवान शिव का कोई सांसारिक जीवन नहीं है और वो एक वैरागी हैं

इसलिए वो मोह माया से कोसों दूर हैं और उनका किसी से को लगाव न होने के कारण वो बार बार सृष्टि का संहार करते रहते हैं

ब्रह्माजी ने यह सुनिश्चित करने के लिए की भगवान शिव फिर से सृष्टि का संहार न कर पाए  एक योजना बनाई

उन्होंने भगवान शिव का विवाह करवाने की योजना बनाई उन्होंने सोचा की जैसे ही शिव का सांसारिक जीवन शुरू