रावण ने वो कौनसी भविषवाणियाँ की थी जो आज कलियुग में सच हो रही हैं: रावण एक ज्ञानि ब्राम्हण था मगर उसके कार्यों, आचार, विचारों के कारण हम उसे एक अधर्मी मानते हैं|
रावण ने त्रेता युग में रहते ही कलियुग में घटित होने वाली की घटनाओं का रावण संहिता में वर्णन कर दिया था|
इन्ही भविष्यवाणीयों में से घटित कलियुग में घटित होने वाली कुछ भविष्यवाणियाँ हैं–
रावण ने कलियुग की भविष्यवाणीयां अपने गुरु बृहस्पति को बताया दिया था, जिन्होंने रावण संहिता की रचना की थी|
पहली भविष्यवाणी
कलियुग में ऐसे लगों का राज होगा जो बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ और उन लोगों से न्याय की अपेक्षा रखना व्यर्थ होगा और सच का साथ देने वालों की संख्या भी कम होगी|
दूसरी भविष्यवाणी
कलियुग में ऐसे लोग भी होंगे जो विद्वान की श्रेणी में आएंगे मगर उनके इरादे बहुत ही गंदे होंगे| वो अपने फायदे के लिए किसी का भी बुरा करने से नहीं चूकेंगे और कलियुग में लोग दूसरों की संपत्ति को हड़पने की मंशा रखेंगे|
तीसरी भविष्यवाणी
कलियुग में लोग तरह तरह के बीमारियों का सामना करेंगे और ये बीमारियाँ ही लोगों के मृत्यू का कारण बनेंगी|
चौथी भविष्यवाणी
रावण ने यह भी भविष्यवाणी की थी की कोई भी व्यक्ति अपने धार्मिक किताबों और शास्त्रों की इज्जत नहीं करेगा|
व्यक्ति न खुद भगवान की आराधना करेगा और न ही किसी को करने देगा| कलियुग में यह प्रयास किया जाएगा की कोई भी पूजा पाठ न हों, पर कुछ ऐसे लोग भी रहेंगे जो भगवान का निशान मिटने नहीं देंगे|
पाँचवी भविष्यवाणी
कलियुग में मनुष्य की बुद्धि कम होगी और समय के साथ साथ यह और कम होती रहेगी| ऐसा समय भी आएगा जब मनुष्य के पतन को कोई भी नहीं रोक पाएगा| इस पतन को न धन से रोका जा सकेगा न ही किसी प्रकार के यश से, उस समय केवल भक्ति से ही इस पतन को रोका जा सकेगा|
छठी भविष्यवाणी
कलियुग में अमीरों के पास पैसा होने के बावजूद आमिर किसी गरीब की मदद नहीं करेगा और गरीब की अगर मदद कर भी दे तो उसका प्रचार प्रसार करेगा|
सातवी भविष्यवाणी
कलियुग में हर रिश्ता स्वार्थ का हो जाएगा यह वह समय होगा जब लोग एक दूसरे का हाल तक नहीं पूछेगा| भाई भाई के रिश्ते की कदर भी नहीं रहेगी और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की जान लेने से भी नहीं चूकेंगे|
आठवी भविष्यवाणी
कलियुग में अमीर और अमीर होते रहेगा और गरीब और गरीब होता रहेगा| कलियुग में जो जितना अमीर होगा वह उतना ही दुखी होगा| इसके विपरीत साधारण व्यक्ति जो ईश्वर की भक्ति में लीन होगा वो सुखी रहेगा|
नौवि भविष्यवाणी
कलियुग में मनुष्य अपनी बुद्धि से जाना जाएगा और लोगों के बीच ख्याति प्राप्त करेगा| कलियुग में लोग धन तो बहुत अर्जित करेंगे मगर उनका काल भी तेज गति से उनकी और बढ़ता रहेगा|
दसवीं भविष्यवाणी
कलीयुग में स्त्रियाँ लोक लज्जा का त्याग कर देंगी और उनके लिए धनवान व्यक्ति का स्थान सबसे बड़ा होगा| कलियुग में स्त्रियाँ अपने पति का त्याग तक करने से पीछे नहीं हटेंगी जिनका पति विवाह के समय अमीर हो और बाद में गरीब हो जाए| कलीगुय में कुछ स्त्रियाँ दौलत और शोहरत को पाने के लिए किसी भी हद्द को पार कर जाएंगी|