Shree Radha Rani ki Aarti lyrics in hindi|आरती श्री वृषभानुसुता की|श्री राधा रानी की आरती

Shree Radha Rani ki Aarti lyrics in hindi|आरती श्री वृषभानुसुता की : श्री राधा रानी बरसाने के बृजभान की पुत्री थी और श्री कृष्ण की प्रेमिका थीं राधा रानी को लक्ष्मी माता का अवतार मानते हैं राधारानी की रोजन पूजा करने वाले भक्त रोजाना इस आरती श्री वृषभानुसुता कीआरती को रोजाना पढ़ते हैं और राधा उन पर अपनी कृपा हमेसा बनाये रखती हैं

आरती श्री वृषभानुसुता की :Shree Radha Rani ki Aarti lyrics in hindi

आरती श्री वृषभानुसुता की, मंजु मूर्ति मोहन ममता की।।
त्रिविध तापयुत संसृति नाशिनि, विमल विवेक विराग विकासिनि।
पावन प्रभु पद प्रीति प्रकाशिनि, सुन्दरतम छवि सुन्दरता की।।
आरती श्री वृषभानुसुता की।

मुनि मन मोहन मोहन मोहनि, मधुर मनोहर मूरती सोहनि।
अविरलप्रेम अमिय रस दोहनि, प्रिय अति सदा सखी ललिता की।।
आरती श्री वृषभानुसुता की।

संतत सेव्य सत मुनि जनकी, आकर अमित दिव्यगुन गनकी।
आकर्षिणी कृष्ण तन मनकी, अति अमूल्य सम्पति समता की।।
आरती श्री वृषभानुसुता की।

Shree Radha Rani ki Aarti lyrics in hindi|आरती श्री वृषभानुसुता की|श्री राधा रानी की आरती
आरती श्री वृषभानुसुता की : श्री राधा रानी बरसाने के बृजभान की पुत्री थी

कृष्णात्मिका, कृषण सहचारिणि, चिन्मयवृन्दा विपिन विहारिणि।
जगज्जननि जग दुखनिवारिणि, आदि अनादिशक्ति विभुता की।।
आरती श्री वृषभानुसुता की।

यह भी पढ़ें   = Arti kunj bihari ki lyrics in hindi |आरती कुंज बिहारी की 

Leave a Comment