क्या कारण था श्री राम ने लक्ष्मण को रावण के पास भेजा: रावण अपने समय का बहुत बड़ा विद्वान था| जब श्री राम के साथ युद्ध में पराजय के समय रावण मृत्यु के मुख में था, उस समय श्री राम को पता था कि रावण बहुत बड़ा विधवानी है|
तब श्री राम ने अपने भाई लक्ष्मण को रावण के पास भेजा ताकि वह कुछ ज्ञान की बातें रावण से सीख पाए|
रावण ने लक्ष्मण को जीवन के तीन सच्चाईओं के बारे में बताया जो कि हर मनुष्य को अपने ध्यान में रखना चाहिए ।
पहली ज्ञान की बात
कभी भी शुभ काम में देरी नहीं करनी चाहिए और अशुभ काम को जितना हो सके उसे उतना टालना चाहिए।
दूसरी ज्ञान की बात
कभी भी अपने शत्रु और रोग को छोटा नहीं समझना चाहिए रावण ने यही गलती कि उसने वानर सेना को अपने सम्मुख कमजोर और छोटा समझा और वही वानर सेना उसके पराजय का कारण बनी।
तीसरी ज्ञान की बात
मनुष्य को अपना रहस्य कभी भी किसी को नहीं बताना चाहिए चाहे वह उसका कितना भी खास क्यों ना हो। रावण में यही गलती की उसके नाभि में अमृत कुंड था यह भेद उसने अपने भाई विभिशन को बता दिया था और यह उसके मृत्यु का कारण बना।